स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिहं धोनी ने विश्व कप के बाद से भारतीय टीम में वापसी नहीं की है। धोनी ने आखिरी मुकाबला सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
यह भी पढ़े : Video : जब गेंद जा लगी प्राइवेट पार्ट पर तो महिला एंकर ने पूछा हाल…
इस मुकाबले में टीम इंडिया हार गई थी लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को धोनी के रन आउट होना अब भी दुखी करता है। दरअसल खुद धोनी ने इस बात का जिक्र किया है। बता दें कि पिछले साल विश्व कप के सेमी फाइनल में माही न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 2 इंच के करीब की दूरी से रन आउट हुए थे, जब मार्टिन गप्टिल का सीधा थ्रो विकेटों पर लगा था।
यह भी पढ़े : INDvSL T20 : जीते तो सीरीज पर कब्जा
माही की तरफ इस रन आउट को लेकर खुलासा हुआ है। माही ने यह बात एक बातचीत में कही है और कहा कि यह रन आउट होना हमेशा खेद रहेगा कि उन्होंने रन आउट से बचने के लिए डाइव क्यों नहीं लगाई।
यह भी पढ़े : आखिर क्यों PM मोदी ने खेलो इंडिया के उद्धाटन से किया है किनारा
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर है और मसूरी में बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। रोचक बात यह है कि धोनी ने बीते साल खेले गए विश्व कप के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है। इतना ही नहीं उन्होंने कोई घरेलू टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है। ऐसे में उनके संन्यास की अटकले एक बार फिर जोर पकडऩे लगी है।