जुबिली न्यूज डेस्क
टीवी का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। यह शो आए दिन अपनी कास्ट को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही के दिनों में शो को कई सितारों ने अलविदा कह दिया है। अब हाल ही में शो में रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो को अलविदा कहा था।
वहीं अब एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने असित मोदी के अलावा प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज पर भी आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
ये भी पढ़ें-आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म पर दिया बड़ा बयान, जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान
बता दें कि बीते दो महीने पहले ही जेनिफर मिस्त्री ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शूटिंग बंद कर दी थी। जेनिफर मिस्त्री ने आखिरी बार 7 मार्च को शूटिंग की थी। इस बात की जानकारी खुद जेनिफर से जुड़े सूत्रों ने दी है।
ये भी पढ़े-बुलंदशहर में 100 से अधिक फर्जी वोटर गिरफ्तार, सपा विधायक ने EC से की शिकायत
जेनिफर मिस्त्री ने लगाए गंभीर आरोप
खबरों की मानें तो जब इस बारे में जेनिफर मिस्त्री से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया। लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। जेनिफर ने कहा कि ‘मेरा लास्ट एपिसोड 6 मार्च को आया था। मुझे सेट पर प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज ने बेइज्जत किया और नीचा दिखाया।
मेरी कार को जबरदस्ती रोका
यह घटना 7 मार्च की है। उस दिन मेरी शादी की सालगिराह थी और होली भी थी। मैंने काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा। मुझे सोहिल ने करीब 4 बार सेट से निकल जाने के लिए कहा और सोहेल मुझे वह जाने नहीं दे रहे थे। सोहेल ने मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका। वो मुझे सेट से जाने नहीं दे रहे थे। मैंने उनसे कहा कि मुझे 15 साल हो चुके हैं यहां काम करते हुए और वे मुझे जबरदस्ती नहीं रोक सकते। लेकिन जब मैं जाने लगी तो सोहिल ने मुझे धमकी दी। मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई है।’