जुबिली स्पेशल डेस्क
जयपुर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर मिसेज राजस्थान 2019 प्रियंका चौधरी को पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रियंका चौधरी को एक व्यापारी को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मिसेज राजस्थान 2019 प्रियंका चौधरी के व्यापारी के साथ अश्लील सीडी बनाकर 30 लाख रुपये के जेवरात ऐठ चुकी है। इतना ही नहीं प्रियंका चौधरी और पैसे मांगकर ब्लैकमेलिंग कर रही थी।
व्यापारी ने इसकी शिकायत जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को सुनाई। उसने बताया कि पड़ोस की रहने वाली मिसेेज राजस्थान से उसकी दोस्ती हुई थी और इसके बाद मौका देकर व्यापारी के साथ अश्लील सीडी बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी।
इतना ही नहीं वह लगातार पैसों की डिमांड और एक करोड़ रुपये नगद और करोड़ों के ज़मीन का प्लॉट मांग करती जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक इसमें उसका पति भी शामिल है। प्रियंका का पति टोंक पुलिस में हेड कांस्टेबल है। हेडकांस्टेबल पति के साथ मिलकर प्रियंका लगातार इस व्यापारी को परेशान कर रही थी।
पुलिस ने इस पूरे मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और प्रियंका के लैपटॉप और हार्डडिस्क की भी जांच की जा रही है।