जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को सीएम की कुर्सी संभालते ही कई बड़े फैसले लिए है। उन्होंने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए लाउडस्पीकर पर बैन करने का फैसला किया है।
इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में खुले में मांस बेचने पर सख्ती की जायेगी। सरकारी आदेश के अनुसार अब मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर प्रतिबंध रहेगा जबकि बिना लाइसेंस के खुले में मांस या अंडे की दुकान चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के भी आदेश दिए गए है।
इससे पहले मोहन यादव ने बुधवार को पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने कैबिनेट की बैठक की और कई अहम फैसले भी ले डाले। उन्होंने बताया, ‘खुले में मांस या अंडे की दुकान चलाने को लेकर भारत सरकार ने भी निर्देश जारी किए हैं। मध्य प्रदेश में भी इसके पालन के लिए हमने सख्त निर्देश जारी किए हैं।
हर जिले के अंदर युवाओं के लिए एक्सीलेंस कॉलेज बनाया जाएगा जो प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के नाम से जाना जाएगा। 52 कॉलेजों का चयन किया गया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने फिर से सत्ता हासिल की है और सभी को लग रहा था कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व शिवराज सिंह चौहान को सीएम बनायेंगा लेकिन बीजेपी ने सात दिन का समय लेते हुए नये चेहरे को सीएम के तौर पर ऐलान किया। शिवराज सिंह को निराशा हाथ लगी क्योंकि मध्य प्रदेश की जनता को उनका पूरा समर्थन हासिल था लेकिन इसके बावजूद उनको सीएम नहीं बनाया गया।