बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को एक उम्मीदवार शराब पीकर पर्चा दाखिल करने पहुंच गया। उम्मीदवार को शराब पीकर आने के जुर्म में गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
दरअसल अप्रैल 2016 में नीतीश सरकार ने राज्य में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसे में भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत नागरह गांव निवासी राजीव कुमार सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने पूर्णिया समाहरणालय सभागार पहुंचे।
नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए बने हेल्प डेस्क के पास राजीव के अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचने पर उनके मुंह से शराब की बू आने पर वहां मौजूद कर्मियों ने इसकी जानकारी सदर अनुमंडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को दी।
अब 15 अप्रैल को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, चुनाव के मद्देनजर बदली गयी तारीख
चुनाव पर्यवेक्षक एम शैलेंद्रन ने बताया कि भागलपुर के रहने वाले निर्दलीय उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह जब नामांकन भरने कलक्ट्रेट पहुंचे तब वह नशे में धुत थे। उनका ‘ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट’ करवाया गया, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हो गई।
उसके बाद उन्हें प्रतिबंधित कानून के उल्लंघन के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।