न्यूज डेस्क
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी रहीं और एक सांसद को थप्पड़ मारने के आरोप में AIADMK से निष्काषित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब संसद के उच्च सदन में शशिकला का कार्यकाल कुछ महीनों में समाप्त होने वाला है। इसके अलावा, अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव भी होने हैं। बता दें कि शशिकला पुष्पा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में आयकर विभाग की जांच भी चल रही है।
बताते चले कि कभी जयललिता के बेहद करीबी माने रहीं शशिकला के ऊपर 2016 में एक सांसद को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था। उन पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर DMK सांसद तिरुचि शिवा को थप्पड़ मारने का आरोप था।
बताया जाता रहा है कि DMK सांसद ने तमिलनाडु की तत्कालीन सीएम जे जयललिता के खिलाफ कुछ कमेंट किया था, जिसके बाद शशिकला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद तत्कालीन एआईएडीएमके प्रमुख दिवंगत जे. जयललिता ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।