जुबिली स्पेशल डेस्क
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा की एक बार फिर मुश्किल बढ़ सकती है। अब उनके खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर एफआईआर दर्ज की गई है।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 यानि किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने ये टिप्पणी सोचिला मीडिया पर की थी।
इतना ही नहीं महिला आयोग ने इसकी शिकायत पुलिस से किया था, अब इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामला दर्ज होने के बाद स्पेशल सेल ने अब इस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट अब उस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुए पोस्ट की जानकारी हासिल कर रही है। मित्रा ने अपने पोस्ट में रेखा शर्मा के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था।