Saturday - 26 October 2024 - 8:16 AM

दो सालों में गरीबों को पक्के मकान और गैस सिलिंडर उपलब्ध कराएगी एमपी सरकार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

एमपी की शिवराज सरकार अगले दो वर्ष में सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान एवं उज्जवला गैस योजना के तहत गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराएगी।

ये बात प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले के बड़ौनी में बीड़ी श्रमिक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। साथ ही उन्होंने शासन की जनहितैषी एवं कल्याणकारी योजनाओं से उपस्थित जन-समुदाय को अवगत कराया

गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गाँव, गरीब, किसान और महिलाओं का सिर्फ सम्मान ही नहीं उत्थान करने वाली सरकार है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सम्मान में कई ऐतिहासिक निर्णय लिये है ।

प्रदेश में नगर निकायों, पंचायत चुनावों में महिलाओं को आरक्षण देकर विभिन्न वर्गो की महिलाओं को घर से बाहर निकलकर सेवा करने का अवसर प्रदाय किया। पुलिस और शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान किया गया हैं।

उन्होंने कहा कि आज दतिया एवं बड़ौनी हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। बड़ौनी की पेयजल समस्या का जहाँ निदान हुआ है वहीं बड़ौनी में तहसीलदार, उप पुलिस अधीक्षक के कार्यालय स्थापित कर पदस्थापना की गई हैं।

ये भी पढ़े : ममता के मंत्री ने दी धमकी, कहा-वोट नहीं दिया तो बिजली-पानी…

भव्य एवं आकर्षक स्टेड़ियम का निर्माण किया गया है। खिलाड़ियों को खेल की सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़ौनी में तहसील भवन बनना शुरू हो गया है, जो शीघ्र ही पूर्ण होगा।

ये भी पढ़े : अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते हैं तो उन्हें बेंत से मारिये : गिरिराज सिंह

डॉ. मिश्रा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बड़ौनी एवं संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवदेनशीलता के साथ सुनें और त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार सहित जन-प्रतिनिधि व गणमान्य जन-उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : डोर्सी के पहले ट्वीट के लिए लगी 14.5 करोड़ रुपए की बोली

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com