न्यूज डेस्क
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सीएम कमलनाथ दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। सूत्रों की माने तो कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी दिल्ली बुलाया है।
गौरतलब है कि एक मध्य प्रदेश कांग्रेस में पिछले काफी लंबे समय से अलग-अलग गुटों में तनाव बना हुआ है, ये गुटबाजी अब बढ़ गई है और कमलनाथ सरकार पर भी असर पड़ने लगा है। कई विधायकों के नाराज होने की खबरें आ रही हैं। दूसरी और राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारी को लेकर भी पार्टी में खींचतान जारी है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में रिक्त हो रहीं तीन राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन 13 मार्च तक किए जा सकते हैं। लेकिन अभी तक कांग्रेस और भाजपा ने उम्मीदवारों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस में राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम प्रमुख रूप से उभरा है, लेकिन खेमेबाजी के चलते इन दोनों नामों पर दांव-पेच चल रहा है।
दिग्विजय के दोबारा राज्यसभा में जाने में पार्टी की गुटबाजी ही रोड़ा बन रही है। यही वजह है कि कांग्रेस हाईकमान भी अभी तक कोई निर्णय नहीं कर सका है। उधर, दूसरे राज्यों के नेता भी दिल्ली दरबार में दांव-पेच लगा रहे हैं।
कांग्रेस और बीजेपी की विधानसभा में मौजूदा सीटों को देखते हुए कांग्रेस के खाते में तीन में से दो सीटें आने की संभावना बनी हुई है। कांग्रेस में यह दो सीटें सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन चल रहा है। सूत्रों की माने तो मध्यप्रदेश से कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह को बड़ा दावेदार माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार सीएम कमलनाथ अगले दो दिन तक दिल्ली में रहेंगे। इस दौरान उनकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात होने की संभावना है। इन मुलाकातों के दौरान ही राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए जा सकते हैं।