जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को हो रही वोटों की गिनती में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 21 सीटों पर, कांग्रेस छह सीटों पर तथा बसपा एक सीट पर आगे है। राज्य के दो मंत्री एदल सिंह कंषाना (सुमावली) और गिर्राज दंडोतिया (दिमनी) अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पार्टी की हार स्वीकार कर ली है, लेकिन पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित कुछ अन्य नेताओं ने फिर से EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं।
मुरैना से बसपा के उम्मीदवार राम प्रकाश राजौरिया 3,029 मतों से आगे हैं। अब तक प्राप्त रुझानों में भाजपा के उम्मीदवार 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार छह सीटों सुमावली, दिमनी, गोहद, करैरा, ब्यावरा और आगर विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं।
इस उपचुनाव में प्रदेश सरकार के 12 मंत्री सहित कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं। कोविड-19 महामारी के भय के बावजूद तीन नंवबर को हुए मतदान में कुल 70.27 फीसदी मतदान हुआ था।
मध्यप्रदेश की जनता और मेरे बीच एक आत्मीयता का रिश्ता है।
मुझे पूर्ण विश्वास था कि @BJP4MP को मध्यप्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिलने जा रहा है।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/oeHjyc14Fo
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 10, 2020
अब तक आए रुझानों में भाजपा का कमल खिलता दिख रहा है। शिवराज ने दोपहर ट्वीट कर कहा कि जनता ने एक बार फिर विकास और जनकल्याण के लिए भाजपा को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय ले लिया है।
इस बीच राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी रुझानों में भाजपा की बढ़त के बाद गोपाल भार्गव को सीएम आवास में मिठाई खिलाते हुए नजर आए इस दौरान मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।
राज्य की जनता ने एक बार फिर विकास और जनकल्याण के लिए संकल्पित @BJP4MP को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय ले लिया है। यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp और साथियों के साथ देख रहा हूं। pic.twitter.com/yE4RiTG7mP
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 10, 2020
मतगणना स्थलों के आसपास राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों का भी जमावड़ा शुरू हो गया है। सभी यही जानना चाहते हैं कि नतीजा क्या आ रहा है।
कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन का पालन करते हुए 19 जिला मुख्यालय पर मतगणना हो रही है। मतगणना का सिलसिला डाकमत पत्रों की गिनती के साथ हुआ है।
मतगणना के प्रत्येक राउंड में 14-14 टेबिल लगाई गई है। राजगढ़ में एक हॉल में 14 टेबिल, गुना में तीन हॉल में से एक हॉल में छह और दो हॉल में चार-चार टेबिल और शेष 17 जिलों में सात-सात टेबिल के दो हॉल में मतगणना हो रही है।
ये भी पढ़े: बिहार विधानसभा चुनाव: रुझानों में बड़ा उलटफेर, महागठबंधन और NDA में कांटे की टक्कर
ये भी पढ़े: Uttar Pradesh by poll election result 2020 : 7 में से 4 सीटों पर बीजेपी आगे
मतगणना के लिए तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गणना के साथ शुरू हुई। पहले डाक मतपत्रों की मतगणना पूरी नहीं होने पर ईवीएम मशीनों की मतगणना का अंतिम राउंड रोक दिया जाता था लेकिन इस बार यह नियम हटा दिया गया है और डाक मतपत्रों एवं ईवीएम मशीनों की मतगणना लगातार चलती रहेगी।
राज्य में कुल 355 उम्मीदवार मैदान में है। इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा बसपा ने सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार मैदान में उतारे। उसके अलावा सपा ने भी 14 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार तय किए थे।
मतगणना स्थलों के आसपास राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों का भी जमावड़ा शुरू हो गया है। सभी यही जानना चाहते हैं कि नतीजा क्या आ रहा है।
ये भी पढ़े: तो क्या पीके की तरह इस शख्स की होगी चर्चा