न्यूज़ डेस्क।
भाजपा के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से बीजेपी सांसद अजय भट्ट के एक बयान के बाद चौतरफा निंदा हो रही है।
इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने गरुड़ गंगा के पत्थर को रगड़ कर पानी पीने से नॉर्मल डिलीवरी होने वाले भट्ट के बयान पर कटाक्ष किया है।
इंदिरा हृदयेश ने पूछा है कि, क्या गरुड़ गंगा के पानी पीने से अजय भट्ट जी के बच्चे हुए थे। उन्होंने भाजपा नेता के बयान को हास्यास्पद बताया है।
वहीं अजय भट्ट ने इंदिरा ह्रदयेश के बयान को बचकाना बताया है। भट्ट ने कहा कि, मैंने उत्तराखंड की जड़ी बूटियों और नुस्खों की बात सदन में रखी थी।
उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली में कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे है। आखिर 20 दिन बाद मेरे बयान का दुष्प्रचार क्यों किया जा रहा है।
बता दें कि लोकसभा में होम्योपैथी केंद्रीय परिषद संशोधन विधेयक 2019 पर बोलते हुए भट्ट ने महिलाओं को नॉर्मल डिलीवरी के लिए अनोखा फॉर्मूला बताया। उनके फॉर्मूले के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
उन्होंने लोकसभा में बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाएं महिला अगर गरुड़ गंगा के पत्थर को रगड़ कर एक कप पानी के साथ पी लें, तो उसकी सामान्य डिलीवरी संभव है। जिसके बाद से उनके बयान की खासी किरकिरी हो रही है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली कांग्रेस में फूट से बीजेपी को फायदा या नुकसान
यह भी पढ़ें : नहीं रही शीला दीक्षित, पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया