जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने सरकार से ऐसी मांग की है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल उन्होने गांजा को वैध किये जाने की मांग की है. उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर से सपा सांसद ने कहा है कि जिस तरह से शराब को वैध किया गया है वैसे ही गांजा को भी वैध कर देना चाहिये. देश मे गांजा लाखों लोग पीते हैं. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में एक मालगाड़ी गांजा भी भेजा जाये तो वो खत्म हो जायेगा.
सरकार से की कानूनी दर्जा की मांग
सपा सांसद ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर गांजा को प्रसाद बताकर पीते हैं. सरकार से मांग है कि वह इसे कानूनी दर्जा दे दिया जाए. उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों लोग खुलेआम गांजा पीते हैं. इसे भगवान का प्रसाद और बूटी कहते हैं.
ये भी पढ़ें-बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस से अलग हुए पार्षदों को गंगाजल से किया ‘शुद्ध’, गोमूत्र भी पिलाया
उन्होंने कहा है कि अगर ये अवैध है तो इसे पीने की छूट क्यों दी गई है. साधु, संत, महात्मा और समाज के बहुत से लोग गांजा पीते हैं. भरोसा हो तो गाजीपुर के मठों में चलकर देख लें. गाजीपुर सांसद ने कहा कि सीएम से कहिए कि वह नई शराब की दुकानें खुलवाना बंद करें. किस धर्म में शराब की दुकानें का विस्तार करने की बात कही गई है.