जुबली स्पेशल डेस्क
झारखंड में एक बेहद चौंकाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक युवक ने रिश्ते में लगने वाली मौसी से शादी कर ली। इतना ही नहीं युवक ने शादी भागकर की है।
बताया जा रहा है कि युवक के इस कदम से गांव के लोगों मी काफी गुस्सा है और विरोध भी काफी देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक घर के लोग भी इस शादी के खिलाफ थे।
इसके बाद युवक ने एक शुभचिंतक के यहां छिपने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि युवक और युवती बालिग बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले को समझा और दोनों के परिवार को थाने बुलाकर किसी तरह समझा-बुझाकर शादी के लिए राजी कराया।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?
ये भी पढ़े:कैसे बिगड़ा हुआ है रसोई का बजट, इनके दाम भी बढ़े
पूरा मामले झारखंड के चतरा जिले के सदर प्रखंड के रक्सी गांव का बताया जा रहा है। दरअसल यहाँ पर सोनू नामक युवक का दिल चचेरी मौसी पर आ गया। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग काफी समय तक चलता रहा।
बताया जा रहा है कि दोनों ने भागकर हेरुआ नदी के पास स्थित शिव मंदिर में शादी कर ली। इस शादी के बाद बेटा अपने ही पिता का साढ़ू बन गया।
इसके साथ ही ड़के की मां की जो लड़की बहन हुआ करती थी, वह बहू बन गई। इस शादी की खबर पूरे गांव में फैल गई और विरोध भी खूब देखने को मिला।
दोनों ने किसी तरह से छुपकर शुभचिंतक के रहने लगा लकिन फिर थाने जाकर सारी बात पुलिस को बताई और फिर पुलिस ने उनकी मदद की। दोनों के बालिग होने पर पुलिस ने दोनों के घरवालों को बुलाकर आमने-सामने समझाया तब जाकर मामला शांत हो सका।
ये भी पढ़े: मेजबान उत्तर प्रदेश व दिल्ली की टीम ने जीता संयुक्त कांस्य पदक
ये भी पढ़े: नक्सल हमले में शहीद हुए 22 जवान, 30 से अधिक घायल
हालांकि दोनों परिवार इस शादी से खुश नहीं थे लेकिन पुलिस के समझने पर मन गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की उपस्थिति में एक बॉन्ड भरवाकर उनके सुखमय जीवन का आशीर्वाद देकर घर भेज दिया।