स्पेशल डेस्क
यूपी के भदोही जिले में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। दरअसल यहां पर एक मां ने अपने पांच बच्चों गंगा में फेंक दिया। पूरा मामला भदोही जिला के यहां का जहांगीराबाद गांव बताया जा रहा है। पूरी घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है। हालांकि पुलिस इन बच्चों को खोज रही है।
समाचार एजेंसी के हवाले से खबर है कि पति-पत्नी में काफी समय से अनबन चल रही थी। इस बारे में पुलिस ने कहा है कि शनिवार को दोनों के बीच में तीखी बहस और झगड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार मंजू यादव और उसके पति मृदुल यादव के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था और करीब एक साल से झगड़ा चल रहा था।
इस वजह से पत्नी ने अपने बच्चों को नदी में फेंककर उनको मौत की नींद सुलाना चाहती थी। जानकारी के अनुसार उसके पांच बच्चे थे। उसमें तीन लडक़ी व दो लडक़े थे। पुलिस ने कहा कि शनिवार रात को मंजू ने अपने बच्चों को नदी के पास आई और उन्हें धक्का देकर वहीं पर बैठी।
हालांकि इस दौरान बच्चों ने मदद की गुहार लगायी लेकिन लोगों ने जादू-टोना समझकर उसकी मदद नहीं की। अगले दिन पूरे गांव में इसकी खबर लगी।
हालांकि मंजू का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से घर में खाना नहीं था जबकि पुलिस ने इससे इंनकार किया है। भदोही पुलिस ने ट्वीट कर मंजू यादव के किचन की तस्वीरें डालीं। इनमें रोटी, चावल और सब्ज़ी बनी हुई दिख रही है।
ट्वीट में लिखा, ‘मंजू देवी ने अपने 5 बच्चों को भूखमरी के कारण गंगा नदी में नहीं डुबाया है। अन्य कारण द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।
मंजू देवी के घर में खाना बना है फोटो से स्पष्ट है कि भूखमरी के कारण बच्चों को नदी में नहीं डुबाया गया है। हालांकि पुलिस अभी इन बच्चों को खोज रही है और पूछताछ कर रही है।
मंजू देवी ने अपने 05 बच्चों को भूखमरी के कारण गंगा नदी में नहीं डुबाया है।अन्य कारण द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। मंजू देवी के घर में खाना बना है फोटो से स्पष्ट है कि भूखमरी के कारण बच्चों को नदी में नहीं डुबाया गया है।@Uppolice @adgzonevaranasi @digmirzapur pic.twitter.com/z0yE0DDXiJ
— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) April 13, 2020