जुबिली न्यूज डेस्क
मां को इस दुनिया में भगवान का दर्जा दिया गया है। कहते है भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए भगवान ने मां बनाया, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपका मां शब्द से भरोसा उठ जाएगा। दरअसल बिहार के बक्सर जिले में एक मां ने अपनी तीन बेटियों की हत्या कर खुद थाने पहुंच गई और पुलिस को मर्डर करने का जो वजह बताया वो हैरान कर देने वाला था।
बता दे कि घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बड़की गायघाट गांव की है। मां ने अपनी हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है औऱ शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
महीली ने अपनी तीन बेटियों की हत्या कर दी
महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि मैंने अपनी तीन बेटियों की हत्या कर दी। उसके बाद पुलिस गांव में पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला का नाम पंकी बताया जा रहा है। महिला ने अपने बयान में कहा कि मैंने गुरुवार की रात को अपनी तीन बेटियों की हत्या कर दी है औऱ उनका शव कमरे में पड़ा हुआ है। वहीं, गांव में वारदात का पता चलने के बाद सनसनी फैल गई है।
ये भी पढ़ें-ED का एक्शन, रेजरपे, पेटीएम, कैशफ्री के ठिकानों पर छापेमारी
पुलिस भी वजह जानकर रह गई दंग
महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे पति का नाम सुनील यादव है। जिन बेटियों को मारा है उसमें एक की उम्र 11 साल, 8 साल और तीसरी बेटी की उम्र 3 थी। महिला ने बताया कि उसकी तीन बेटियां थी। तीन दिन पहले उसकी रिलेटिव (गोतनी) के एक बेटा हुआ था। बेटा होने की खबर मिलने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई और फिर उसने ताकिये में दबाकर एक-एक कर अपनी तीनों बेटियों की हत्या कर दी। पिंकी की सास ने बताया कि सुबह जब उसने पिंकी को चाय बनाने के लिए आवाज दी तो वह घर में नहीं थी और तीनों बेटियों की मौत हो चुकी थी। बाद में पता चला कि पिंकी थाने गई है। उसने बताया कि बेटा बाहर रहता है। अभी उसे मामले की जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें-PM किसान योजना में बड़ी धांधली, हजम कर गए करोड़ों रुपये, जानें पूरा मामला