न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। पत्नी को तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का गुनाह बस इतना है कि वह 6 बेटियों की मां है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि शनिवार की रात शौहर ने जेठ के साथ मिलकर उसके दोनों हाथों में चाकू से कई बार वार किया।
ये भी पढ़े: जीने मरने की कसमें खाई आखिरी वक्त पर पलट गई, 17 साल की लड़की की हत्या…
ये भी पढ़े: बक्सर में दोहराई गई हैदराबाद जैसी घटना
इसके बाद उसे बच्चियों सहित घर से निकाल दिया। एसपी के समक्ष पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि गांव की एक महिला से उसके पति के अवैध रिश्ते हैं। वह तलाक देकर उस महिला से शादी करना चाहता है, जिसका पीड़िता विरोध करती है। आपको बता दे कि ये मामला यूपी के बांदा के बिसंडा थाना इलाके का है।
एसपी के समक्ष पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि गांव की एक महिला से उसके पति के अवैध रिश्ते हैं। वह तलाक देकर उस महिला से शादी करना चाहता है, जिसका पीड़िता विरोध करती है।
ये भी पढ़े: नित्यानंद के आश्रम से गुम लड़की ने क्या शर्त रखी
एसपी गणेश प्रसाद साहा की माने तो ‘महिला की शिकायत पर उसके शौहर और जेठ के खिलाफ बिसंडा थाने में मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया जा चुका था। अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिसंडा पुलिस को निर्देशित किया गया है।