Thursday - 31 October 2024 - 8:03 AM

मां ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, दोनों के पिता अलग, ऐसे हुआ खुलासा

जुबिली न्यूज डेस्क

इंसान की जिंदगी में कई बार मेडिकल साइंस से जुड़े लोगों को भी हैरान कर देती हैं. खासतौर पर बच्चों का कंसीव होना और उनका जन्म ऐसी प्रक्रिया है, जो कई बार ऐसी घटनाओं की गवाह बनती है, जिसे देख-सुनकर इंसान दंग रह जाता है. एक ऐसी ही मां और जुड़वां बच्चों की कहानी पुर्तगाल से आई है, जो बेहद ही हैरान करने वाली है।

बता दे कि पुर्तगाल में रहने वाली 19 साल की लड़की ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था, जिनका डीएनए टेस्ट कराने पर पता चला कि उनके पिता अलग-अलग हैं. जुड़वां बच्चों के पिता अलग-अलग निकले हों. इस तरह के केसेज़ को मेडिकल साइंस की भाषा में हेट्रोपैरेंटल सुपरफेक्यूंडेशन कहा जाता है.

जुड़वां बच्चों के पिता निकले अलग-अलग

ये मामला पुर्तगाल के गोइयास स्टेट में मौजूद छोटे से शहर Mineiros का है। जहां रहने वाली 19 साल की लड़की ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. लड़की ने इन बच्चों के पिता के तौर पर जिस शख्स का नाम लिया, वो बच्चों का डीएनए टेस्ट कराना चाहता था. जब टेस्ट हुआ, तब पता चला कि वो दो में से सिर्फ एक बच्चे का ही पिता है, जबकि दूसरे बच्चे का डीएनए उससे नहीं मिला. बच्चों की शक्ल-सूरत भी एक-दूसरे से काफी मिलती है, ऐसे में उनकी मां को बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि उनके पिता अलग भी हो सकते हैं. 8 महीने के होने के बाद बच्चों की पहचान हो पाई और फिलहाल वे करीब डेढ़ साल के हैं.

ये भी पढ़ें-लड़की ने प्रेम में तोड़ी सारी हदे, तो घरवालों ने खेला ख़ूनी खेल

रिजल्ट्स को देखकर हैरान रह गई

एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का कहना है कि वो एक साथ दो लोगों के साथ रिलेशनशिप में थी. यही वजह है कि उसके साथ ये केस हुआ. वो खुद डीएनए रिजल्ट्स को देखकर हैरान रह गई थी. बर्थ सर्टिफिकेट में अब भी बच्चों के पिता के नाम पर उसी शख्स का नाम है और वो उनकी देखभाल में मदद भी करता है.

ये भी पढ़ें-8 पत्नियों के साथ एक ही घर में रहता है शख्स, सोसाइटी से भगाने लगे लोग

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com