जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. अयोध्या के रौनाही में बनने वाली मस्जिद का आने वाली 26 जनवरी को शिलान्यास किया जाएगा. बाबरी मस्जिद के मुआवज़े की शक्ल में सरकार द्वारा दी गई पांच एकड़ ज़मीन पर इस मस्जिद का निर्माण किया जाना है.
सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड की देखरेख में इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की देखरेख में बनाई जाने वाली इस मस्जिद का नक्शा तैयार हो चुका है. इस मस्जिद के साथ ही एक लाइब्रेरी भी बनाई जायेगी.
इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि 26 जनवरी को मस्जिद की नींव रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर को लखनऊ में फाउंडेशन की मीटिंग होने जा रही है. मीटिंग में मस्जिद का नक्शा बनाने वाले आर्किटेक्ट भे शामिल होंगे. मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मस्जिद के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के ट्रस्ट में नहीं होगा सरकारी प्रतिनिधि
यह भी पढ़ें : इंडो इस्लामिक आर्किटेक्चर पर आधारित होगी अयोध्या में बनने वाली मस्जिद
यह भी पढ़ें : तो अयोध्या में बाबर के नाम पर नहीं बनेगी मस्जिद !
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
उन्होंने बताया कि इस मस्जिद का नाम धन्नीपुर मस्जिद रखा जा सकता है. मस्जिद के लिए बैंक में खाता खोल दिया गया है. लोगों से मस्जिद निर्माण में सहयोग की अपील की जायेगी. उन्होंने बताया कि हालांकि मस्जिद निर्माण में सहयोग के लिए तमाम लोगों ने सम्पर्क किया है.