न्यूज़ डेस्क
राजस्थान के भरतपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। रोज की तरह गांव के बुजुर्ग सुबह टहलने के लिए निकले और सड़क किनारे बैठ कर योग करने लगे। इस बीच एक तेज रफ़्तार वाहन ने आकर रौंद दिया। इस हादसे में पांच बुजुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बुजुर्ग घायल हो गए। घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भारती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर जिले में गुरुवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की उस समय मौत हो गई जब एक ही मोहल्ले के छह बुजुर्ग साथ मिलकर सुबह मॉर्निंग वॉक पर सड़क पर गए हुए थे। टहलने के बाद सभी बुजुर्ग सड़क किनारे बैठ कर योगा करने लगे तभी वहां से तेज गति से गुजर रही पिकअप गाड़ी उनको कुचलते हुए चली गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
घटना कुम्हेर थाना क्षेत्र में धनबाड़ा रोड की है। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में नाराजगी जताते हुए विरोध किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्टेट मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया। इस पर प्रशासन ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत कराया। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है और इसके बाद शवों को परिजनों के सौंप दिया जायेगा।
जिन मृतकों की मौत हुई है उनमें मक्खन नागर, हरी शंकर तमोली, प्रेम चंद बघेला, रघुवर बघेला, निरोति सैनी शामिल है, जबकि रामेश्वर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।