जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में अपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को एक बार फिर एक शख्स की हत्या से शाहदरा इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक हत्या के इस वारदात की सूचना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए मिली. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने बताया है कि शाहदरा इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने सात से आठ राउंड की फायरिंग की. इस घटना में कारोबारी सुनील जैन की मौत हो गई.
शाहदरा निवासी कारोबारी सुनील जैन घटना के समय मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. यह घटना शनिवार सुबह 8 बजकर 36 मिनट की है.
ये भी पढ़ें-यूपी स्टेट सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप आज से
शाहदरा फर्श बाजार पुलिस के मुताबिक पुलिस के मुताबिक फायरिंग की घटना में सुनील जैन पुत्र सुखपाल चंद जैन निवासी कृष्णा नगर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में उनकी मौत हो गई. वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे. बताया गया है कि उन्हें एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने गोली मार दी. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है.