जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 68 हजार 020 नए मामले सामने आए हैं। वही बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना की वजह से देशभर में 291 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 20 लाख 39 हजार 644 पर पहुंच गए हैं।
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 5 लाख 21 हजार 808 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 32 हजार 231 मरीज ठीक हुए हैं।अभी तक कोरोना से 1 करोड़ 13 लाख 55 हजार 993 लोग ठीक हो चुके हैं, तो वहीं इससे कुल 1 लाख 61 हजार 843 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अभी तक 6 करोड़ 5 लाख 30 हजार 435 लोगों को टीका दिया जा चुका है।
कोरोना की दूसरी लहर के बीच सबसे बड़ी चिंता का विषय ऐक्टिव केसों का लगातार तेजी से बढ़ना हैं, जो अब 5 लाख पार हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 35 हजार 498 ऐक्टिव केस बढ़े जबकि एक हफ्ते के अंदर 1 लाख 78 हजार से ज्यादा ऐक्टिव केस बढ़े हैं, जो कि बीते साल से शुरू इस महामारी के बाद से ही सबसे बड़ा आंकड़ा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश के 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कोरोना के सक्रिय मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 40,414 नए मामले सामने आए थे। इसके अलावा, 108 लोगों की मौत हुई। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 27,13,875 पर पहुंच गया है। जबकि 54,181 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी एक्टिव केस की संख्या 3,25,901 है।
ये भी पढ़े : ऐसे बचाएं त्वचा को रंगों के नुकसान से
ये भी पढ़े : एनसीपी प्रमुख के साथ हुई मुलाकात पर क्या बोले अमित शाह