Friday - 28 March 2025 - 4:12 PM

30 से अधिक अवैध मदरसों पर लगा ताला, सीएम ने दिया आदेश

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ एक सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत उधम सिंह नगर जिले में प्रशासन ने कई अवैध मदरसों को सील किया है। विशेष रूप से किच्छा क्षेत्र में प्रशासन ने 10 मदरसों को सील किया है, जिससे मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है।

उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को तेज़ी से अंजाम दिया। अब तक काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा और नानकमत्ता जैसे क्षेत्रों में 30 से अधिक अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है।

किच्छा क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस की टीम ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी और प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव के नेतृत्व में सिरौली कला, सुनेहरी, गडरिया बाग नूरपुर, दरऊ समेत कई स्थानों पर छापेमारी की और 10 मदरसों को सील कर दिया। इसके अलावा कई अन्य मदरसों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।

इस कार्रवाई को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने कई इलाकों में भारी पुलिस बल और पीएसी फोर्स को तैनात किया। टीमों को दो भागों में बांटकर कार्रवाई की गई। एक टीम का नेतृत्व एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा और सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी कर रहे थे, जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव और तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें-सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं, सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा

एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रदेशभर में अवैध मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कई अवैध मदरसे सरकारी जमीन पर भी संचालित हो रहे थे, जिनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com