Tuesday - 29 October 2024 - 3:09 PM

भारत में कोरोना के मिले 2 लाख से ज्यादा मामले, 1038 मौतें

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में कोरोना का कहर बरपा रहा है। कई राज्यों में बुरी स्थिति है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।

देश के जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले है उनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 2 लाख 739 नए केस आए हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी दूसरी लहर के बीच लगातार दूसरे दिन एक हजार के ऊपर पहुंच गया। यह 1038 रहा। यह लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना केसों का रिकॉर्ड टूटा है।

ये भी पढ़े: नाक के स्प्रे से क्या ख़त्म हो जाता है कोरोना, इस कंपनी ने किया दावा

ये भी पढ़े:  देश में क्या फिर होगा Lockdown, मोदी के इस मंत्री ने दी जानकारी 

कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह प्रभावित है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 58 हजार 952 कोरोना के केस मिले हैं। इसके साथ ही यहां 278 मौतें हुई हैं। इतना ही नहीं राज्य में एक्टिव केसों की संख्या अब 6 लाख 12 हजार से ज्यादा हो गई है।

वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश  में भी कोरोना की वजह से हालात बद्तर होते जा रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 20 हजार मामले मिले हैं, जबकि 67 मौतें हुईं।

ये भी पढ़े: तिहाड़ से परोल पर छोड़े गए कैदियों में से 3468 हो गए ‘लापता’

ये भी पढ़े:  यूपी पंचायत चुनाव : महामारी के बीच पहले चरण का मतदान शुरू

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 8 मार्च को उत्तर प्रदेश में सिर्फ 101 केस मिले थे, तबसे अब तक कोरोना केसों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले महाराष्ट्र ही इकलौता राज्य था, जहां 20 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com