Friday - 18 April 2025 - 9:23 PM

150 से अधिक युवा क्रिकेटरों ने लखनऊ के सबसे बड़े टैलेंट हंट में दिखाया जलवा

लखनऊ। नौ से 15 वर्ष की आयु के 150 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने द स्पोर्ट्स स्कूल द्वारा आर्यावर्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, शहीद पथ लखनऊ में आयोजित मेगा क्रिकेट टैलेंट हंट में  अपने जुनून और प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
आज चयन प्रक्रिया का संचालन कर्नाटक रणजी टीम के पूर्व खिलाड़ी और एनसीए लेवल 2 सर्टिफाइड कोच आर. अनंत के मार्गदर्शन में किया गया । उन्होंने प्रतिभागियों के हर प्रदर्शन को बारीकी से देखा और एक पेशेवर स्तर की पारदर्शिता व प्रतिस्पर्धात्मक माहौल सुनिश्चित किया। आर. अनंत ने ट्रायल के बाद कहा कि इतनी कम उम्र में इतना अद्भुत टैलेंट देखना वाकई प्रेरणादायक है। इन बच्चों में जो उत्साह, कौशल और अनुशासन है, वह काबिल-ए-तारीफ है। सही प्रशिक्षण से ये बहुत आगे जा सकते हैं।
दिनभर चले इस ट्रायल में उभरते हुए क्रिकेटरों ने तकनीकी कौशल, गेम अवेयरनेस, फिटनेस और समग्र क्रिकेटिंग समझ से जुड़ी ड्रिल्स और असेसमेंट्स में हिस्सा लिया। यह टैलेंट हंट द स्पोर्ट्स स्कूल की देशभर में चल रही उन पहलों में से एक है, जिनका उद्देश्य भारत के भविष्य के क्रिकेट सितारों को पहचानना और तराशना है। चयनित खिलाड़ियों को एक सप्ताह के भीतर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा, जहां से उनका असली सफर शुरू होगा।
ट्रायल का आयोजन  द स्पोर्ट्स स्कूल द्वारा आयोजित किया गया, जो जैन ग्रुप की एक अग्रणी संस्था है और केएल राहुल, रॉबिन उथप्पा और करुण नायर जैसे क्रिकेट सितारों को प्रशिक्षित कर चुकी है। यह आयोजन युवाओं की प्रतिभा और उनके सपनों का उत्सव था।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com