Monday - 28 October 2024 - 11:29 AM

100 वर्ष से अधिक पुराने पेड़ घोषित होंगे हेरिटेज

न्‍यूज डेस्‍क

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक दिन में 22 करोड़ पौधे लगाए और गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है। शुक्रवार शाम को गिनेस बुक के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक निश्चित समय सीमा के अंदर हुए एक साथ 66,000 पौधों के वितरण के लिए गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड का सर्टिफिकेट सौंपा।

गौरतलब है कि योगी सरकार ने भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को ‘वृक्षारोपण महाकुंभ’ का आयोजन किया था। इसके अंतर्गत एक दिन में 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे शाम 5 बजे तक पूरा कर लिया गया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज वृक्ष महाकुंभ में घोषणा की है कि 100 वर्ष से अधिक पुराने पेड़ हेरिटेज घोषित होंगे और ऐसे पेड़ों को काटना प्रतिबंधित होगा।

सीएम योगी ने कहा कि, “प्रयागराज किले के अंदर अक्षयवट हजारों वर्ष पुराना है। बाराबंकी में पांच हजार साल पुराना कल्पवृक्ष है। देशी आम के पेड़ों को कटने न दें, हम अपनी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण दें।

सीएम योगी ने आगे कहा कि अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वन है तो जल है। जल नहीं रहेगा तो प्रयागराज का महत्व ही नहीं रहेगा। जल है तो कल है, इसलिए पौधरोपण जरूरी है। सीएम ने आह्वान किया कि लोग पीपल, पाकड़, बरगद, देशी आम, सहजन के पौधे लगाएं। ये अवसर हमें एक नया संदेश देता है।

योगी ने कहा कि पूर्वज, प्रियजन या महापुरुष के नाम पर हम बागीचे लगाएं। स्वतन्त्रता सेनानियों के नाम पर नक्षत्र वाटिका लगाएं। अगर हम ये कार्य करेंगे तो प्रकृति का भी लाभ प्राप्त होगा। शुक्रवार शाम को पांच बजे तक प्रदेश में 22 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के वृक्ष महाकुंभ में शामिल हुए लेकिन स्थानीय कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और सिद्धार्थनाथ सिंह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। सीएम योगी ने गुरुवार को ही मंत्री नंदी के स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन विभाग में हुए करीब चार सौ तबादलों को रोक दिया था।

आरोप है कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीएम योगी ने इन तबादलों पर रोक लगाई थी। स्थानीय मंत्री होने के बावजूद नंद गोपाल नंदी का सीएम के कार्यक्रम में शामिल न होना बना चर्चा का विषय बन गया है। नंदी के अलावा एक अन्य स्थानीय कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं।

बता दें कि सिद्धार्थनाथ के विभाग में भी कुछ दिनों पहले हुए तबादलों को सीएम योगी ने रद्द कर दिया था। इससे पहले प्रयागराज में हुए सीएम योगी के सभी कार्यक्रमों में दोनों मंत्री साथ ही रहते थे। चर्चा है कि सीएम योगी की नाराज़गी के चलते दोनों मंत्रियों को कार्यक्रम से दूर रखा गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com