जेकेपी ट्रॉफी राज्य स्तरीय प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच उवैश अहमद (108 रन, 84 गेंद, 10 चौके, पांच छक्के) के शतक और शिवम शर्मा (70 रन, 48 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) के आतिशी अर्धशतक से मुरादाबाद ने पांचवीं जेकेपी ट्रॉफी राज्य स्तरीय प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ को 19 रन से मात दी।
अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में मुरादाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ से हसन अख्तर और करन सिंह ने तीन-तीन और आकाश ने दो विकेट चटकाए। चंद्रेश कुमार को एक विकेट मिला। जवाब में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ निर्धारित ओवर में नौ विकेट गवांकर 215 रन ही बना सका।
प्रियांशु (84 रन, 96 गेंद, पांच चौके, चार छक्का) ने अर्धशतक जड़ा जबकि प्रभूनूर ने 36 और राहुल ने 28 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मुरादाबाद से शिवा सिंह ने तीन, शिवांग कुमार ने दो विकेट झटके। अमान और नयन को एक-एक विकेट मिला।