देशभर में रमजान के पाक महीने के समापन के साथ ही ईद-उल-फितर का जश्न आज मनाया जा रहा है । बता दे कि चांद के दीदार के बाद यह पुष्टि हो गई थी कि भारत में ईद-उल-फितर कल धूमधाम से मनाई जा रही है।
चांद देखने के बाद खुशी का माहौल
ईद के चांद का दीदार होते ही देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। मस्जिदों और दरगाहों से चांद दिखने की आधिकारिक घोषणा की गई। ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है, जो रमजान के 30 दिनों के रोज़ों के बाद मनाया जाता है। यह दिन भाईचारे, प्रेम और शांति का प्रतीक माना जाता है।
ईद की तैयारियां जोरों पर
ईद का चांद दिखते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। लोग सेवईं, मिठाइयां और नए कपड़ों की खरीदारी में व्यस्त नजर आए। मस्जिदों को सजाया गया है और ईदगाहों में विशेष नमाज की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
ईद की नमाज
सुबह देशभर में ईद की विशेष नमाज अदा जा रही है । इसके बाद लोग एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देंगे और घरों में मीठी सेवईं व अन्य पकवानों का लुत्फ उठाया जाएगा।
प्रशासनिक तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था
ईद को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में पीएसी आरएएफऔर पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा, बाजारों में सुरक्षा इंतजाम भी कड़े किए गए हैं।
ये भी पढ़ें-प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद तमिल एक्ट्रेस भड़की, कहा- अपनी मां-बहन का वीडियो देखो
नमाज को लेकर पुलिस की सख्त चेतावनी
ईद की नमाज को लेकर विभिन्न जिलों में प्रशासन और पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि सड़क पर नमाज अदा न की जाए। खासतौर पर मेरठ में पुलिस ने यह चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर नमाज अदा करता है, तो उसके पासपोर्ट तक जब्त हो सकते हैं।
पुलिस के इस बयान की व्यापक आलोचना हो रही है। समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ईद की नमाज हमेशा मस्जिद में नहीं, बल्कि ईदगाह में होती है। ऐसे में अगर हालात बिगड़ते हैं तो नमाज सड़क पर भी अदा की जा सकती है।