जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो सकता है। जानकारी के अनुसार मॉनसून सत्र की तैयारी शुरू हो गई है। संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी के अनुसार 14 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच संसद सत्र चलाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है।
हालांकि कहा जा रहा है इस दौराना कोरोना को देखते हुए काफी सावधानियां रखनी होगी। जानकारी के मुताबिक इस दौरान कुल 18 बैठके भी हो सकती है। बता दें कि मार्च के बाद यह पहला मौका होगा जब पहली बार सदन शुरू होगा।
ये भी पढ़े: …तो बंद होगी ऑनलाइन क्लास, हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
ये भी पढ़े: क्या सुशांत केस से ‘साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी’ होगी कारगर
कोरोना को ध्यान में रखकर सांसदों के बैठने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में सांसदों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस बार गैलरी में सांसदों को बैठाया जा सकता है। राज्यसभा सचिवालय ने इसको लेकर कहा है कि संसद गैलरी और चेंबर दोनों जगहों पर सांसदों को बैठाया जा सकता है।
ये भी पढ़े: घर में थी महिला अकेली और फिर मनचलों ने घर में घुसकर…
ये भी पढ़े: होता था गंदा काम, महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार
ऐसी होगी बैठने की व्यवस्था
- राज्यसभा में इस दौरान 60 सदस्य चेंबर में बैठेंगे
- 51 गैलरी में और बाकी 132 को चेंबर में बैठाया जाएगा
- इसी तरह का सिस्टम लोकसभा में लागू किया जाएगा
- इसके आलावा बड़ी स्कीन भी लगाने की तैयारी है
- गैलरी-चेंबर में सैनिटाइजेशन किया जाएगा
- साथ ही दोनों सदनों को जोडऩे के लिए केबल की व्यवस्था होगी
बता दें कि कोरोना वायरस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आलम तो यह है कि पिछले 24 घंटे में 61 हजार नए मामले सामने आए है जबकि 848 लोगों की मौत की खबर है। इसके साथ ही अब तक 32 लाख केस हो गए है और 58 हजार से ज्यादा मौतें भी हो चुकी है।