जुबिली स्पेशल डेस्क
संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है। विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में है। दूसरी ओर मॉनसून सत्र में मणिपुर में हुई जातीय हिंसा पर चर्चा के लिए मोदी सरकार तैयार हो गई है।
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल मणिपुर हिंसा को लेकर लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं। अब संसद में इस पूरी घटना पर विपक्ष जोरदार हंगामा कर सकती है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सरकार संसद में सभी मामलों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। ऐसे में मणिपुर में 2 महीने तक चली जातीय हिंसा पर चर्चा का रास्ता साफ हो गया है।
इस 3 मई से शुरू हुई जातीय हिंसा में अब तक कम से कम 80 से अधिक लोग मौते हो चुकी है। इससे पहले संसद के मॉनसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि कांग्रेस ने इस सर्वदलीय बैठक मंहगाई और मणिपुर हिंसा समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने के लिए अपनी बात रखी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर हिंसा और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष कोई समझौता नहीं कर सकता।
इसके साथ ही संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की प्राथमिक जिम्मेदारी सरकार की है। ऐसे में संसद में इस बार हंगामा देखने को मिल सकता है। हालांकि इस बार संसद में राहुल गांधी नजर नहीं आयेंगे।