न्यूज़ डेस्क
केरल में मानसून का आगमन हो चुका है। भारतीय मौसम विभाग के उप महानिदेशक आनंद कुमार शर्मा ने सोमवार को बताया कि मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। कम दबाव के होने की वजह से बने अवसाद के कारण तीन से चार तारीख को दादरा नगर हवेली, नॉर्थ कोंकण, नॉर्थ मध्य महाराष्ट्र, दमन दीव में भारी बारिश होने की आशंका है। इसलिए यहां लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने को कहा गया है।
इस बीच केरल में भारी बारिश के दौरान भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर शामिल हैं।
Indian Meteorological Department has issued a yellow alert for nine districts of Kerala today – Thiruvananthapuram, Kollam, Pathanamthitta, Alappuzha, Kottayam, Ernakulam, Idukki, Malappuram and Kannur districts. https://t.co/C4LfSx4irs
— ANI (@ANI) June 1, 2020
मानसून के दस्तक के साथ ही केरल में कई इलाकों में भारी बारिश लगातार जारी है, इसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में दिन का तापमान 25 डिग्री तक चला गया है। केरल के दक्षिण तटीय इलाकों और लक्षद्वीप में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
ये भी पढ़े : खुशखबरी : पीजीआई ने तैयार की कोविड-19 जांच की सस्ती किट
ये भी पढ़े : अम्फान के बाद ‘हिका’ को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़े : दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए सील किये बॉर्डर
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने बीते शनिवार को इस बारिश को मॉनसून से पहले होने वाली बारिश बताया था। जबकि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने यह दावा किया था कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने केरल के तट पर दस्तक दे दी है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने स्काईमेट के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि फिलहाल परिस्थितियां ऐसी घोषणा करने के अनुकूल नहीं हैं।