जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शिवसेना में जब से बगावत हुई है तब बाल ठाकरे की बनाई हुई पार्टी अब पूरी तरह से टूट गई है।
अब चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। दरअसल शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है।
इसके तहत शिवसेना का नाम और पार्टी का निशान उद्धव ठाकरे से छिन गया है। इतना ही नहीं एकनाथ शिंदे गुट की बड़ी जीत तब हुई जब शिवसेना का प्रतीक तीर कमान उनको सौंप दिया है।
चुनाव आयोग के फैसले के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया तो वहीं संजय राउत ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। वहीं इस पर उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे का बयान भी सामने आ रहा है।
उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले के बाद बाला साहेब ठाकरे का ऑडियो शेयर किया। इस ऑडियो पर गौर करें तो इसमें बाला साहब ठाकरे ने कह रहे है कि पैसा गया तो फिर कमा लिया जाएगा. लेकिन नाम गया तो कभी वापस नहीं आएगा।
मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने ऑडियो ट्वीट किया और लिखा कि बालासाहेब द्वारा दिया गया ‘शिवसेना’ का विचार कितना सही था, आज हम एक बार फिर जानते हैं। ऑडियो में सुना जा सकता है कि बाला साहेब ठाकरे कह रहे हैं, कि पैसा आता है और जाता है। पैसा जाएगा तो वापस कमा लिया जाएगा, लेकिन एक बार नाम गया तो कभी वापस नहीं आएगा। इसलिए नाम बड़ा करो। नाम ही सब कुछ है।
पिछले साल जून में जब एकनाथ शिंदे ने तख्तापलट किया था तो पार्टी में दो गुट उभर आए थे।इसके साथ ही महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को सीएम पद की कुर्सी तक छिन गई थी। इसके बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी की मदद से सीएम बन गए थे और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी।