न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है। जो फेसबुक से महिलाओं की फोटो उठाकर उन्हें मॉर्फ करने के बाद अश्लील फोटो में तब्दील कर दिया करता था।
जिसके बाद उन अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर महिला के परिजनों से पैसे ऐंठता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 6 मोबाइल 2 डायरी सहित अन्य समान भी बरामद किया है।
पुलिस गिरफ्त में खड़ा ये है मनोज त्यागी है जो पेशे से खेती का काम करता है। फिलहाल बेशक ही अब ये अपनी नजरे झुकाए खड़ा है मगर ये बड़े ही शातिराना अंदाज में फेसबुक से महिलाओं की फोटो उठाकर उन्हें मॉर्फ करके अश्लील फोटो में तब्दील कर दिया करता था।
ये भी पढ़े: तो दिल्ली चुनाव के बाद आएंगे कांग्रेस के और बुरे दिन !
उन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं/ युवतियों के परिजनों से पैसों की डिमांड करता था। जिस तरह इसने ये तरीका अपनाया उससे कई घर बर्बाद हो सकते थे।
एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शातिर मनोज के पास से पुलिस ने पासबुक, चेकबुक आदि बरामद किए हैं जिनमें ये शातिर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मंगवाता था। गाजियाबाद में अलग- अलग थाना क्षेत्रों में इसके ऊपर तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़े: मरीज की मौत पर हंगामा, नर्सिग होम पर लगाया लापरवाही का आरोप
इसके द्वारा पीड़ित एक महिला के पति ने शिकायत की थी। जिस पर पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी और इस शातिर को धर दबोचा। इस शातिर के पास से पुलिस ने एक रजिस्टर भी बरामद किया है जिसमे तकरीबन 100 महिलाओं के नम्बर भी बरामद हुए हैं जिनमें कुछ नाबालिग लड़किया शामिल हैं।
पुलिस ने इसके पास से 6 मोबाइल भी बरामद किए, जिनमें ना जाने कितनी महिलाओं की अश्लील फोटो मिली हैं। हालांकि अब आरोपी के खिलाफ पुलिस संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज रही है।
हालांकि पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी मनोज अपने किये पर पछतावा कर रहा है और खुद देखिए किस बेशर्मी से अपने किये कृत्य बता रहा है। जब उससे पूछा गया कि ये आइडिया कहां से आया तो उसने बताया कि बिहार के एक लड़के ने ऐसा करने के लिए कहा था जो 8-10 साल से मेरे टच में था। मै कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहता था।
ये भी पढ़े: निर्भया गैंगरेप केस : नया डेथ वारंट नहीं होगा जारी