जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. दीवाली का त्यौहार पाकिस्तान में भी पूरे हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया. प्रधानमन्त्री इमरान खान ने पाकिस्तान में रहने वाले सभी हिन्दुओं को रौशनी के त्यौहार की शुभकामनाएं दीं.
दीवाली के मौके पर कराची के स्वामी नारायण मन्दिर को रंगबिरंगी रौशनी से सजाया गया. मन्दिर में महिलाओं ने फूलों की रंगोली बनाई और पूरे मन्दिर परिसर को रंगीन लाइटों से सजाया गया. स्वामी नारायण मन्दिर में दीवाली के मौके पर काफी भीड़ उमड़ी.
कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने को कहा गया था. पाकिस्तान के हिन्दुओं ने इस गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरे उल्लास के साथ आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीवाली का त्यौहार मनाया.
पाकिस्तान में मन्दिर में भी त्यौहार मनाया और अपने घरों में भी उल्लास के माहौल में रौशनी का त्यौहार सेलीब्रेट किया. पाकिस्तान के हिन्दुओं ने कहा कि खून से खेलने के बजाय रंगों के साथ त्यौहार मनाना ज्यादा बेहतर है. यह त्यौहार आनन्द लेने के लिए है. आनन्द कला से लिया जा सकता है. संगीत से लिया जा सकता है. आपस में खुशियाँ बांटकर यह त्यौहार मनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : इस डिप्टी एसपी ने मौत के मुंह से निकाल लिया एक परिवार
यह भी पढ़ें : अखिलेश सरकार में शिवपाल होंगे कैबिनेट मंत्री
यह भी पढ़ें :इजराइल ने ईरान में घुसकर मारा अलकायदा का आतंकी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
पाकिस्तान हिन्दू जनसँख्या के मामले में पांचवां सबसे बड़ा देश है. इस समय वहां करीब 80 लाख हिन्दू रह रहे हैं. हिन्दू पाकिस्तान में अल्पसंख्यक है. अल्पसंख्यक वहां डर के साए में रह रहे हैं. बड़ी संख्या में हिन्दुओं ने धर्मांतरण भी कर लिया.