लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद को नई दिल्ली में आयोजित 20वीं एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय हैंडबॉल टीम का कोच बनाया गया है।
मो.तौहीद वर्तमान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में हैंडबॉल प्रशिक्षक के तौर पर तैनात है। इस चैंपियनशिप का आयोजन 3 से 10 दिसंबर, 2024 तक किया जा रहा है।
मो.तौहीद की इस उपलबधि पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह व सचिव डा.तेजराज सिंह ने बधाई दी।