जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट में मोहम्मद अजहरुद्दीन बड़ा नाम है। भारत के सफल कप्तानों में शुमार अजहर ने अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में लगातार शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनायी।
90 के दशक में मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम उनकी खेल की वजह से खूब सुर्खियों में रहता था लेकिन एक बार फिर मोहम्मद अजहरुद्दीन चर्चा में है। हालांकि ये वो मोहम्मद अजहरुद्दीन नहीं है जिसे आप समझ रहे हैं बल्कि रातों-रात स्टार बने केरल के ओपनर मोहम्मद अजहरुद्दीन है।
इन दिनों के केरल के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन की हर कोई तारीफ कर रहा है। दो दिन पहले ही अजहरुद्दीन सिर्फ 37 गेंदों पर शतक जड़कर चर्चा का विषय बन गए थे। अजहर ने यहां तक पहुंचने का पूरा श्रेय पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और अपने बड़े बाई कमरुद्दीन को दिया है।
एक अखबार से खास बातचीत में अजहर ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान से मैं तो या तीन बार मिल चुका हैं. एक बार हैदराबाद में उनसे मुलाकात हुई, जब वह शहर में रणजी ट्रॉफी मैच खेलने गए थे।
उन्होंने बताया कि तब मैंने अजहरुद्दीन सर के साथ यह स्टोरी साझा कि कैसे मेरा नाम उनके नाम के ऊपर रखा गया. ईमानदारी से कहूं, तो अपने बड़े भाई की तरह मैं अजहर सर का प्रशंसक नहीं था। मैंने केवल यू-ट्यूब पर उनकी कुछ पारियां देखी हैं।
Kerala’s Mohammed Azharudheen scored the joint third fastest T20 century by an Indian player.
Incredible performance against Mumbai… #MohammedAzharuddeen pic.twitter.com/GtbTtMEdmq— ComradeFromKerala #ഉറപ്പാണ്LDF (@ComradeMallu) January 14, 2021
आईपीएल नीलामी को लेकर अजहर ने कहा कि मैं इस बार में बिल्कुल भी नहीं सोच रहा हूं। मेरा पूरा ध्यान आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मुकाबले पर है।
लक्ष्य के बारे में पूछने पर इस बल्लेबाज ने कहा कि उनका लक्ष्य आईपीएल में खेलना और रणजी ट्रॉफी में कुछ शतक लगाने का है। कुल मिलाकर सालों बाद एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की याद ताजा होती नजर आ रही है।
हालांकि यह कहना जल्दीबाजी होगी कि क्या क्रिकेट के मैदान पर जो कामयाबी पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हासिल की थी क्या वो केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन हासिल कर पायेगे या नहीं।