जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट में तेज गेंदबाजों को लेकर हमेशा चर्चा रहती है। 90 के दशक में वसीम अकरम, वकार यूनुस व आकिब जावेद की तिकड़ी विश्व के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा था।
हालांकि इससे पूर्व भी इमरान खान की गेंदबाजी भी खूब चर्चा में रही। वसीम अकरम, वकार यूनुस व आकिब जावेद के बाद मोहम्मद आसिफ और शोएब अख्तर की गेंदबाजी विश्व क्रिकेट के लिए चर्चा का केंद्र बनी रही है लेकिन पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पाक गेंदबाजों को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला है।
इसके बाद पूरी पाकिस्तानी गेंदबाजी सवालों के घेरे में है। आसिफ ने दावा किया है कि मौजूदा समय में खेल रहे तेज गेंदबाजों की वास्तविक उम्र ऑफिशियल तौर पर दर्ज से ज्यादा है।
उन्होंने यह दावा पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के साथ एक यू-ट्यूब चैनल पर एक बातचीत के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि पाक गेंदबाज लंबे स्पेल फेंकने में सक्षम नहीं है।
उन्होंने कहा, कि इन बच्चों के पास ज्ञान नहीं है। वे नहीं जानते कि बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर कैसे रखा जाए और बिना रन दिए कैसे विकेटों के बीच गेंदबाजी की जाए। जब वे विकेटों पर गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं तो वह लेग साइड की ओर चली जाती है. उनके पास नियंत्रण नहीं है।
यह भी पढ़े : BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़े : IND VS AUS : कौन कह रहा था शुभमन गिल SEXY… देखें वीडियो
यह भी पढ़े : वीडियो : जडेजा ने पकड़ा ऐसा कैच कि देखकर आप रह जाएंगे अवाक
यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो
यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर
आसिफ ने आगे कहा,कि और वे उम्रदराज हैं। कागज पर भले ही 17-18 की उम्र दर्ज हैं लेकिन वास्तव में वे 27-28 साल के हैं। उनके पास 20-25 ओवर गेंदबाजी करने की क्षमता नहीं है. वे नहीं जानते कि शरीर को कैसे मोडऩा है, वे कठोर हो जाते हैं. 5-6 ओवर की गेंदबाजी के बाद वे मैदान पर खड़े नहीं हो पाते हैं।