जुबिली न्यूज डेस्क
मोहाली ब्लास्ट मामले में कथित भूमिका वाले 26 वर्षीय निशान सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं पंजाब पुलिस प्रदेश की खुफिया शाखा के कार्यालय में तीसरी मंजिल पर हुए रॉकेट हमले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि निशान सिंह तरनतारन जिले का है। उसके ऊपर डकैती और फरीदकोट और तरनतारन में आर्म्स एक्ट सहित पांच मामले हैं।
पुलिस ने बताया कि निशान सिंह ने आरपीजी हमले से पहले दो आरोपियों को तीन दिन तक अमृतसर में पनाह दी थी।
इससे पहले बीते मंगलवार को पंजाब पुलिस ने मोहाली हमले में इस्तेमाल किया गया लॉन्चर बरामद कर लिया है। मोहाली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ” कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गई है। हमले में इस्तेमाल किए गए लांचर को पुलिस ने बरामद कर लिया है और मामले में सामने आए सभी सुरागों का बारीकी से पता लगाया जा रहा है।”
यह भी पढ़ें : विदेशी चंदा मामले में CBI के रडार पर हैं गृह मंत्रालय के अधिकारी
यह भी पढ़ें : जानिए कौन से दर्द में की जाती है गर्म या ठंडी सिकाई
यह भी पढ़ें : भारी तबाही की आशंका के साथ आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है असानी
इस घटना के संबंध में मोहाली के सोहाना पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC), गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि प्रदेश में माहौल खराब करने वालों को ‘‘कड़ी से कड़ी’’ सजा दी जाएगी।
मालूम हो कि मोहाली में सेक्टर 77 स्थित पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया था, जिससे इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे।
इस घटना को एक बड़ी खुफिया विफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इस इमारत में प्रदेश की ‘काउंटर इंटेलिजेंस विंग’, विशेष कार्य बल और कुछ अन्य इकाइयों के कार्यालय हैं।
यह भी पढ़ें : आजम खान को HC ने दो महीने की अंतरिम जमानत दी लेकिन जेल से बाहर…
यह भी पढ़ें : ‘खेलो इंडिया स्कीम के तहत प्रशिक्षकों का चयन होगा जल्द’
यह भी पढ़ें : याद किये गए शहीद अब्दुल रफीक खान
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। राजनीतिक दलों ने इसे ‘‘परेशान करने वाली’’ और ‘‘चौंकाने वाली’’ घटना करार दिया है।