Tuesday - 29 October 2024 - 3:19 AM

‘प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड हिंदू विरोधी’

जुबिली न्यूज डेस्क

अपने बयानों से सुर्खिया बटोरने वाले भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर चर्चा में हैं। स्वामी अक्सर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते रहते हैं। वह मोदी सरकार के कामकाज पर खुलकर बोलते हैं।

 

इस बार स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें हिंदू विरोधी बताया है और साथ ही इसका उदाहरण भी दिए हैं।

भाजपा नेता ने आज यानी मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा है, ” पीएम के तौर पर मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड हिंदू विरोधी का रहा है जो भाजपा के घोषणापत्र में किए वादे पूरे नहीं कर रहे। उदाहरण-राम मंदिर में उच्चतम न्यायालय के फैसले में देरी कराना, राम सेतू को प्राचीन धरोहर का दर्जा न देना, उत्तराखंड के प्राचीन मंदिरों के अधिग्रहण और सन 1991 के उपासना स्थल अधिनियम को वापस लेने से इनकार करना।”

यह भी पढ़ें :  अवध विश्वविद्यालय : ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि कुलपति और शिक्षक हो गए बेघर  

यह भी पढ़ें :  कामनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम, देखें-पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें :   पीएम मोदी ने योगी कैबिनेट को दिया यह टास्क

बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर भी भाजपा सांसद स्वामी ने मुसलमान पक्ष से अपेक्षा की है कि वे देश के कानून का सम्मान करें।

सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “मुस्लिम लीग की ओर से मातृभूमि की मांग को पूरा करने के लिए भारत का विभाजन किया गया। जो मुस्लिम देश में रहे उन्होंने पारस्परिक रूप से भारतीय संविधान को स्वीकार करने पर सहमति जताई थी। इसलिए जब भी ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कानून ये कहेगा कि ये क्षेत्र हिंदुओं को दे देना चाहिए, तो हमें उम्मीद है कि मुसलमान उस कानून का सम्मान करेंगे।”

यह भी पढ़ें :  लुंबिनी से पीएम मोदी ने साधे कई लक्ष्य

यह भी पढ़ें : मेट्रो स्टाफ ने पांच मिनट के अंदर बरामद किया डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का बैग

यह भी पढ़ें :  गर्मी तोड़ रही है रिकॉर्ड, देखें क्या है मौसम का मिजाज?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com