जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने लगे हैं। इस नतीजों के देखते हुए लग रहा है कि एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि उम्मीद के मुताबिक बीजेपी को सफलता नहीं मिली है।
एनडीए ने अब तक 295 सीट पर अपनी मजबूत बढ़त बना रखी है जबकि इंडिया गठबंधन ने 231 सीट पर अपनी पकड़ बनाई है। ऐसे में अगर एनडीए से नीतीश कुमार अपना हाथ खींच लेते है तो एनडीए को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
वही टीडीपी पर अब सबकी नजर होगी क्योंकि टीडीपी ने 16 सीट जीती है। अभी टीडीपी ने अपना रुख तय अभी नही बताया है जबकि जानकारी मिल रही है कि टीडीपी से मोदी ने संपर्क किया और समर्थन देने को कहा है जबकि नीतीश कुमार पाला न बदले इसको लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी के कई नेता उनके संपर्क में है। अगर ये दोनो नेता कही नही जाते है तो मोदी अपनी तीसरी पारी खेल सकते है और जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।