Friday - 1 November 2024 - 2:55 PM

मोदी की देशबंदी, किया जनता कर्फ्यू का आह्वान

न्यूज डेस्क

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि इस रविवार से जनता कर्फ्यू का पालन करें और सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से बाहर न निकलें और राज्य सरकारों से इसका पालन करने की भी अपील की।

देशवासियों से कहा कि मुझे आपके कुछ समय की जरूरत है और कुछ संकल्प लेने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना सतर्क रहना बहुत आवश्यक है। आपसे मैने जब भी जो भी मांगा है। मुझे कभी भी देशवासियों ने निराश नहीं किया है।

ये भी पढ़े: आपसी बातचीत पर निगरानी, सभी उपयोगकर्ताओं के कॉल रिकॉर्ड मांग रही है सरकार

ये आपके आशीर्वाद की ताकत है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से ऐसा माहौल बन रहा है, जैसे हम संकट से बचे हुए हैं। प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना सतर्क रहना बहुत आवश्यक है। आपसे मैने जब भी जो भी मांगा है। मुझे कभी भी देशवासियों ने निराश नहीं गिया है। ये आपके आशीर्वाद की ताकत है।

ये भी पढ़े: किसानों को ‘मरहम’ की दरकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन देशों में शुरुआती कुछ दिनों के बाद अचानक, इन देशों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। भारत सरकार इस महामारी पर पूरी तरह नजर रखे हुए है। हालांकि कुछ देश ऐसे भी हैं, जिन्होंने आवश्यक निर्णय भी करे और अपने यहां के यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाहर निकालकर स्थिति को संभाला है।

हम जैसे देश पर कोरोना का ये संकट सामान्य बात नहीं। आज जब बड़े- बडे विकसित देशों में वैश्विक असर देख रहे हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं रहेगा। इस बीमारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों की आवश्यकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमें ये संकल्प लेना होगा कि आज हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को संक्रमित होने से बचाएंगे। हम स्वस्थ, जगत स्वस्थ। हमारा संकल्प और संयम इस बीमारी को कम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है। लोगों को जागरूक करें।

उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति घर से बाहर न निकलें। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सड़कों पर घूमते रहेंगे, बाजारों में जाते रहेंगे, और स्थिति से बचे रहेंगे, यह सोच ठीक नहीं है। मुझे आपके कुछ हफ्ते, कुछ समय चाहिए।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई मुक्कमल उपाय नहीं मिला है न ही कोई टीका विकसित हुआ है। 60 से उपर की आयु वाले लोग घरों से बाहर नहीं निकलें। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलें।

ये भी पढ़े: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने क्या सलाह दी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com