न्यूज डेस्क
नाथूराम गोडसे पर हंगामा अभी थमा नहीं है। गोडसे को देशभक्त बताने वाली प्रज्ञा ठाकुर के माफी मांगने के बाद अब मोदी सरकार में मंत्री अनंत हेंगड़े ने इस मामले में बयान देकर मामले को हवा दे दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आखिरकार 7 दशक बाद इस मुद्दे पर चर्चा तो शुरू हुई।
अनंत हेगड़े ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर लिखा-
मैं खुश हूं कि करीब 7 दशक के बाद आज की पीढ़ी नए बदलाव के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर रही है। इस चर्चा को सुन आज नाथूराम गोडसे अच्छा महसूस कर रहे होंगे।
इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अब समय है कि आप मुखर हों और माफी मांगने से आगे बढ़ें, अब नहीं तो कब?’ हालांकि अनंत हेगड़े के ट्विटर से वो ट्वीट हटा लिया गया है। हेगड़े का कहना है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने इन ट्वीट्स के लिए खेद भी जताया।
यह भी पढ़ें : मोदी से अच्छा अमिताभ को ही बना देते प्रधानमंत्री : प्रियंका
अब ट्वीट कर हेगड़े ने कहा, “मेरा अकाउंट कल हैक हुआ था। गांधी जी की हत्या को सही ठहराने का सवाल ही नहीं है। देश के लिए गांधी जी के सहयोग का हम सब सम्मान करते है।”
My Twitter account has been breached twice in the past one week and certain tweets have been posted on my timeline which has been discarded and deleted. Regret the posts attributed to me.
— Chowkidar Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) May 17, 2019
My account was hacked since yesterday. There is no question of justifying Gandhi ji's murder. There can be no sympathy or justification of Gandhi ji's murder. We all have full respect for Gandhi ji's contribution to the nation.
— Chowkidar Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) May 17, 2019
क्या कहा था प्रज्ञा ठाकुर ने
अभिनेता कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकवादी करार दिया था। उनके इस बयान को लेकर काफी बवाल हुआ था। इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे। उनको आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। ऐसे लोगों को जनता चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी। इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने अपना विवादित बयान वापस लेते हुए देश से माफी मांग ली है।
यह भी पढ़ें : दशकों बाद लगातार देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी: पीएम मोदी
अमित शाह ने बयान से किया किनारा
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के एक के बाद एक ट्वीट कर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने ट्वीट किया कि विगत दो दिनों में अनंत कुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नलीन कटील के जो बयान आये हैं, वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि इन लोगों ने अपने बयान वापस लिए हैं और माफी भी मांगी है। फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है। अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगकर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को दे, इस तरह की सूचना दी गई है।