जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह के बहाने रामनगरी में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मेगा शो’ के आयोजन की तैयारी है। आयोजन को भव्य बनाने के लिए केंद्र-प्रदेश की दूसरी योजनाओं के भी शिलान्यास-लोकार्पण का खाका तैयार किया जा रहा है। एक बड़ी जनसभा भी आयोजित की जाएगी। 27 से 31 दिसंबर के बीच एयरपोर्ट का शिलान्यास हो सकता है।
इस मौके पर बड़ी जनसभा का आयोजन होगा। अयोध्या में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की तैयारी है। योगी आदित्यनाथ सरकार इस आयोजन को लेकर अलग तैयारी कर रही है। योगी सरकार की तैयारी है कि पीएम का विमान नवनिर्मित एयरपोर्ट पर ही उतरे, जिससे इंवेट को और अहम बनाया जा सके।
22 जनवरी को अयोध्या में नवर्निमित राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले वहां के बड़ी विकास परियोजनाओं को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी इसी महीने उड़ान शुरू करने की तैयारी है। पिछले दिनों अयोध्या दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट से जुड़े सभी काम को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए थे। पिछले हफ्ते वह दिल्ली जाकर लोकार्पण के लिए पीएम को आमंत्रित भी कर चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि पीएम 27 से 31 दिसंबर के बीच अयोध्या एयरपोर्ट के लोकार्पण के लिए आ सकते हैं।
कई योजनाओं के उद्घाटन करेंगे पीएम
एयरपोर्ट के अलावा अयोध्या के मंच से 15 से 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम के हाथों करवाया जाएगा। इसमें अयोध्या में बन रहे भक्ति पथ, रामपथ, जन्मभूमि पथ, धर्म पथ आदि शामिल हैं। पूरे हो चुके मार्गों का लोकार्पण भी करवाया जाएगा। वहीं, परिक्रमा मार्ग, रिंग रोड सहित अन्य प्रॉजक्ट जो प्रस्तावित हैं या शुरू होने वाले हैं, उनकी आधारशिला भी पीएम रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-‘इंडिया’ को रोकने के लिए पीएम मोदी के खास योद्धाओं की फौज तैयार
सूत्रों का कहना है कि इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की एक बड़ी जनसभा भी होगी। इसके जरिए, राममंदिर आंदोलन से लेकर मंदिर के निर्माण और रामनगरी के बदले कलेवर सहित सभी मुद्दों को धार दी जाएगी। लोकसभा चुनाव से पहले अवध में होने वाले मेगा आयोजन से पहले इसे माहौल बनाने की कोशिश भी माना जा रहा है।