पॉलिटिकल डेस्क
‘चौकीदार चोर है’ के जवाब में नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से ‘मैं भी चौकीदार’ नारा देकर एक अभियान की शुरुआत की। इस वीडियो को जारी करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। उन्होंने कहा, ‘हर देशवासी जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वो एक चौकीदार है। भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है ‘मैं भी चौकीदार’।
2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया नारा लॉन्च किया। दरअसल यह नारा राफेल डील को आधार बनाते हुए कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ नारे का जवाब है। मोदी के इस अभियान पर कांग्रेस ने भी तंज कसा है। कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा है कि देश में बहुत अच्छे चौकीदार हैं। पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप चौकीदार हैं तो आपने राफेल घोटाला क्यों किया? आरपीएन सिंह ने अपने नारे से चोर शब्द हटाते हुए कहा कि देश क्या करे जब चौकीदार ही…है।
इस अभियान के तहत पीएम मोदी एक कार्यक्रम भी कर रहे हैं, जो 31 मार्च को शाम 6 बजे रखा गया । पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। चुनावों में नारों का जबर्दस्त असर देखने को मिलता है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 2019 में कांग्रेस के सबसे बड़े मुद्दे व नारे का ये जवाब बीजेपी के लिए कितना असरदार साबित होगी।