Monday - 28 October 2024 - 4:34 PM

मोदी-योगी ने मिलकर विपक्ष पर किया वार, जानें क्या कहा ?

  • जन सुविधाओं के लिए तरसाने वालों को एक-एक वोट के लिए तरसाना है : सीएम योगी
  •  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरजापुर एवं रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट
  • बोले सीएम- पीएम ने 140 करोड़ देशवासियों को परिवार मानकर उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए किया काम
  • बोले, मीरजापुर और सोनभद्र में संसाधनों को लूटने वालों से हिसाब लेने का वक्त आ गया है
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर दौड़ रहा प्रदेश, मीरजापुर और रॉबर्ट्सगंज इसका उदाहरण

जुबिली स्पेशल डेस्क

मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम नये भारत का दर्शन कर रहे हैं। एक ऐसा भारत, जो आज दुनिया की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर हुआ है। जिसने दुनिया में अपने सम्मान को मजबूती के साथ बढ़ाया है।

10 वर्षों में भारत ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के साथ विकास के नए-नए प्रतिमान स्थापित किए हैं।

देश में गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में 140 करोड़ जनता को परिवार मानकर हर नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है।

ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मीरजापुर एवं रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के एनडीए प्रत्याशियों के लिए मीरजापुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे। सीएम योगी ने जनसभा में केंद्रीय मंत्री एवं मीरजापुर से प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल, रॉबर्ट्सगंज लोकसभा की प्रत्याशी व विधायक रिंकी कोल के पक्ष में वोट की अपील की।

जिन्होंने एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया, अब उन्हें एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मीरजापुर और सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो गया है। कमिश्नरी में जल्द ही विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा।

पिछली सरकारों की सोच संकुचित थी, इसलिए वे विकास के बारे में नहीं सोचती थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकेले मीरजापुर में एक लाख से अधिक गरीबों को सर ढकने के लिए पीएम आवास उपलब्ध कराए हैं।

 

मीरजापुर और सोनभद्र में हंड्रेड परसेंट सैचुरेशन के लक्ष्य के साथ कोल, गौड़, चेरो, थारू, मुसहर जाति के लोगों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं। यहां की जनता 2014 से पहले एक-एक बूंद पानी के लिए तरसती थी।

यह हाल आजादी के 70 वर्षों तक रहा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में हर घर नल योजना के तहत मीरजापुर और सोनभद्र मेें हर नागरिक को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया। ऐसे में मीरजापुर और रॉबर्ट्सगंज में एनडीए के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाना है। सीएम योगी ने कहा कि देश में सबसे अधिक कांग्रेस और प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने शासन किया। इसके बावजूद इन्होंने आपको एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया है। इन लोगों की नीतियों के कारण यह क्षेत्र नक्सलवाद की चपेट में आया था। इन्होंने आपको विकास से वंचित रखा। यहां के संसाधनों और माइनिंग पर माफिया को कब्जा करने की खुली छूट दी। ऐसे में अब समय आ गया है कि आप भी इन्हें भी एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिये।

विंध्यवासिनी धाम में अब किसी श्रवण कुमार को अपने बुजुर्ग मां-बाप को कंधे पर बैठाकर दर्शन नहीं कराने पड़ते

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत में विरासत का सम्मान हो रहा है। देश में वल्र्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विकास की जो यात्रा प्रारंभ की है, मीरजापुर और सोनभद्र इसका उदाहरण है। सीएम ने कहा कि काशी में काशी विश्वनाथ धाम नये रूप में पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

वहीं अयोध्या में 500 वर्षों के बाद रामलला अपने दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। पहले विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि के दौरान लोग सशंकित रहते थे कि यहां कब क्या हो जाए, लेकिन आज विंध्यवासिनी धाम में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर का काम अंतिम दौर में है।

अब यहां किसी श्रवण कुमार को बुजुर्ग मां-बाप को कंधे पर कांवड़ में बैठाकर दर्शन कराने की नौबत नहीं आएगी, क्योंकि रोपवे बनकर तैयार हो गया है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, संजीव गौड़, सांसद पकौड़ी लाल कोल, राज्यसभा सांसद राम सकल, दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी श्रवण कुमार गौड़ आदि उपस्थित थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com