Friday - 25 October 2024 - 8:08 PM

काशी में 30 महीने में तैयार होगा 451 करोड़ का स्टेडियम, मोदी रखेंगे आधारशिला,तेंदुलकर भी पहुंचेंगे

 30 हजार की क्षमता, 7 पिच… वाराणसी के क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगी भगवान शिव की भी झलक…इस परियोजना में योगी सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जबकि, बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा…

जुबिली स्पेशल डेस्क

देश की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विख्यात वाराणसी में 451 करोड़ रूपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही स्टेडियम का शिलान्यास खुद पीएम मोदी शनिवार यानी 23 सितंबर को करेंगे।

इस मौके पर पीएम मोदी के साथ सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे बड़े सितारे भी मौजूद रह सकते हैं। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने 23 सितम्बर को काशी आ रहे है।

करीब 451 करोड़ के लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से मैच देखने के साथ ही, इंटरनेशनल क्रिकेटर का आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार होगा। इस परियोजना में योगी सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जबकि बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।

बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम वन डे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। वहीं कानपुर का ग्रीन पार्क में वन डे और टेस्ट मैचों की मेजबानी कर चुका है। ऐसे में अब बनारस में एक और स्टेडियम के बनने से क्रिकेट का माहौल यूपी बनेंगा।

मीडिया रिपोट्र्स की माने तो स्टेडियम के निर्माण के लिए 121 करोड़ कीमत की 30.86 एकड़ जमीन यूपीसीए को पट्टे पर दिया गया है। वाराणसी के राजातालाब इलाके के गंजारी गांव में रिंग रोड के पास स्टेडियम लगभग 30 महीनों में बनकर तैयार होने की संभावना जतायी जा रही है।

इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों की क्षमता होगी जबकि सात पिचों को तैयार किया जायेगा। जिसमें प्रैक्टिस और मेन विकेट शामिल है। स्टेडियम पूरी तरह से इंटनरनेशनल मानकों पर बनाया जायेगा। स्टेडियम के दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com