न्यूज डेस्क
मोदी सरकार की आज शाम पहली कैबिनेट बैठक होगी। ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि पहली बैठक में मोदी किसानों को खास तोहफा देंगे। यह सच है कि किसानों ने मोदी पर एक बार फिर भरोसा जताया है।
किसानों के लिए मोदी सरकार अपने पहले कैबिनेट बैठक में कई घोषणाएं कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के सभी किसानों को आर्थिक सहायता देने पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है।
ऐसी चर्चा है कि इस योजना में भूमिहीन किसानों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के छोटे और मझोले किसानों को पेंशन देने का फैसला भी लिया जा सकता है।
मालूम हो कि इस योजना की घोषणा मोदी सरकार ने पिछले कार्यकाल के अंतिम बजट में की थी। इस योजना को लागू भी किया जा चुका है। लगभग 2.25 करोड़ से अधिक किसानों को इसकी पहली किस्त भी मिल चुकी है। इस योजना के अन्तर्गत तीन किस्तों में किसानों को सालाना 6,000 रुपये का भुगतान होना है।
अब तक इस योजना में 2 हेक्टेयर तक जमीन के मालिक छोटे और मझोले किसानों को ही शामिल किया गया था, लेकिन चुनावी संकल्प पत्र में बीजेपी ने देश के सभी किसानों को इस योजना में शामिल करने की घोषणा की थी।
चुनावी पंडितों के मुताबिक मोदी की जीत में इस योजना का अहम किरदार है। किसानों का वोट मोदी के पक्ष में गया है तो इसकी बड़ी वजह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। पीएम मोदी और उनकी टीम इस बात से अच्छे से वाकिफ है इसलिए उम्मीद जतायी जा रही है कि आज कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए बड़ा ऐलान होगा।
सरकार ने राज्यों से मांगा प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए नए रजिस्ट्रेशन
चुनाव आचार संहिता की अवधि समाप्त होने के बाद सरकार ने राज्यों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए नए रजिस्ट्रेशन मांगे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता 10 मार्च से लागू थी। आचार संहिता के लागू होने के तुरंत बाद चुनाव आयोग ने कृषि मंत्रालय को इस योजना के लिए नए रजिस्ट्रेशन रोकने को कहा था।