जुबिली न्यूज डेस्क
आज हनुमान जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के मोरबी में हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का उद्घाटन किया।
देश की चार दिशाओं में बनने वाली ऐसी मूर्तियों की श्रृंखला में ये हनुमान की दूसरी मूर्ति है।
यह भी पढ़ें : गुजरात में विरोध के चलते ये चार बड़े फैसले सरकार ने लिए वापस
यह भी पढ़ें : आदित्य ठाकरे ने चाचा राज ठाकरे को क्या चुनौती दी?
यह भी पढ़ें : पंजाब में 1 जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त
पीएम मोदी ने कहा कि ‘यह संकल्प केवल हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने का नहीं है बल्कि यह एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प का हिस्सा है।’
PM Narendra Modi unveils a 108 ft statue of Hanuman ji in Morbi, Gujarat through video conferencing, on #HanumanJayanti. This statue is the second of the 4 statues being set up in 4 directions across the country, as part of #Hanumanji4dham project pic.twitter.com/jWcJLu2xNI
— ANI (@ANI) April 16, 2022
उन्होंने कहा, “हनुमान जी अपनी भक्ति से, अपने सेवाभाव से, सबको जोड़ते हैं। हर कोई हनुमान जी से प्रेरणा पाता है। हनुमान वो शक्ति और सम्बल हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया। इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी हनुमान जी एक अहम सूत्र हैं। ”
यह भी पढ़ें : उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी को झटका तो इन पार्टियों की हुई बल्ले-बल्ले
यह भी पढ़ें : आदित्य ठाकरे ने चाचा राज ठाकरे को क्या चुनौती दी?