पॉलिटिकल डेस्क।
पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ने कहा है कि वो मुझे बंगाल की मिट्टी से बना रसगुल्ला खिलाना चाहती हैं। वाह क्या सौभाग्य है मेरा। बंगाल की मिट्टी का रसगुल्ला मतलब, रामकृष्ण परमहंस, विवेकानंद जी, चैतन्य महाप्रभु, नेताजी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की चरण रज। ये जब मुझे मिलेगा तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं। पीएम मोदी के इस बयान की टीएमसी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।
मोदी ने कहा कि दीदी के दिल में कुछ और है। असल में दिल्ली तो बहाना है, यहां पर भतीजे को जमाना है। अब बुआ और भतीजे का ये खेल पश्चिम बंगाल समझ चुका है। उन्होंने कहा कि चिटफंड के नाम पर जिन गरीब परिवारों को जीवन खोना पड़ा है, उनके आंसुओं का जवाब इस बार पश्चिम बंगाल की जनता देने वाली है।