जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर दिफू पहुंचे। यहां मोदी ने शांति-एकता और विकास रैली को संबोधित किया।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, जहां भी डबल इंजन की सरकार है, वहां ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की भावना से काम करती है।
उन्होंने कहा, असम की स्थाई शांति और विकास के लिए जो समझौते हुए थे, उसको जमीन पर उतारने का काम तेजी से चल रहा है।
मोदी ने कहा, ” नॉर्थ ईस्ट में 2014 के बाद से मुश्किलें कम हो रही है। अब लोगों का विकास हो रहा है। आज जब कोई असम के जनजातीय क्षेत्र में आता है या नॉर्थ ईस्ट के दूसरे राज्य में जाता है तो बदले हालात देखकर उसे भी अच्छा लगता है।”
यह भी पढ़ें : राजद्रोह कानून पर शीर्ष अदालत ने केंद्र से मांगा जवाब
यह भी पढ़ें : पदमश्री विजेताओं से बंगले खाली कराने पर भड़की अवार्डी की बेटी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : ‘दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र में कोई ‘योगी’ नहीं है’
त्रिपुरा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, असम के अलावा त्रिपुरा में भी NLFT ने शांति के पथ पर कदम बढ़ाए। करीब ढाई दशक से ब्रू-रियांग से जुड़ी समस्या को भी हल किया गया है।
मोदी ने कहा, ”जिस जगह पहले गोलियों की आवाजें व बम के धमाके सुनायी देते थे वहां आज जयकार और तालियों की गूंज सुनायी देने लगी है।”
Pakistan commends Iran’s consistent support on Kashmir dispute: @HinaRKhar https://t.co/ITKzRUBtbQ
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) April 28, 2022
AFSPA के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि ”लंबे समय तक नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA) रहा है, लेकिन पिछले 8 सालों के दौरान स्थाई शांति और बेहतर कानून व्यवस्था लागू होने के बाद हमने AFSPA को पूर्वोत्तर के कई क्षेत्रों से हटा दिया है।”
मोदी ने असम के लोगों के प्यार और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा, जो भरोसा आप लोगों ने मेरे प्रति दिखाया है, उसे ब्याज समेत वापस लौटायेंगे।
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने BJP से पूछा सवाल, चाचा को लेने में इतनी देर क्यों लग रही है ?
यह भी पढ़ें : अरबों के घोटाले करते हुए बेचारा ही बना रहा यह बैंक, अब खुल रही है पोल
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने अखिलेश को बताया नादान, दी यह राय
प्रधानमंत्री ने कहा, ” आजादी के इस अमृतकाल में अब हमें यहां से पीछे मुड़कर नहीं देखना है। आने वाले कुछ सालों में हमें मिलकर उस विकास की भरपाई करनी है, जो बीते दशकों में हम नहीं कर पाए।”