Monday - 28 October 2024 - 8:51 AM

मोदी बोले- उत्तर प्रदेश में 10 दिन पहले मनेगी होली

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस बार उत्तर प्रदेश में होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी।

पीएम मोदी ने यह बातें कानपुर के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली में कही। रैली में उन्होंने कहा- 10 मार्च को ही जब यूपी के चुनाव नतीजे आएंगे, धूम-धाम से रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी।

मोदी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में अपराध और माफिया का जिक्र करते हुए विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, माफियागंज के नाम से बसा देते।

यह भी पढ़ें :   यूपी की 55 और गोवा-उत्तराखंड की सभी सीटों पर हो रहा मतदान

यह भी पढ़ें :  ख़ुश्बू की तरह फ़ैल रहा प्रियंका गांधी का नारीवाद

यह भी पढ़ें :  14 फरवरी को रहेंगी यूपी की 55 सीटों पर निगाहें

उन्होंने कहा, याद करिए, पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था।

मोदी ने कहा- पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। उन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफयि़ाओं के हवाले कर दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण का जो ट्रेंड आया है, और पहले चरण की जो वोटिंग हुई है, उसने चार बातें बहुत साफ कर दी हैं। पहला- भाजपा की सरकार, योगी जी की सरकार फिर आ रही है, पूरे जोर-शोर से आ रही है।

“दूसरा- हर जाति के लोग, हर वर्ग के लोग बिना बंटे, गांव के लोग-शहर के लोग बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े, एकजुट होकर अपने यूपी के तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं।

उन्होंने कहा- तीसरा- हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने भाजपा की जीत का झंडा खुद उठा लिया है।” और “चौथा- मेरी मुस्लिम बहनें, चुपचाप, बिना किसी शोर-शराबे के, मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं। हमारी मुस्लिम महिलाएं-बहनें-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है, वही अपना होता है। ”

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया और 2019 में फिर एक बार हराया और अब 2022 में भी घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे।

यह भी पढ़ें :  पत्नी ने कराई थी बीजेपी नेता की हत्या

यह भी पढ़ें :  अखिलेश यादव की इस घोषणा ने बढ़ा दीं सरकार की मुश्किलें

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : दुनिया की सबसे बड़ी लीग में UP के धुरंधर भी दिखाएंगे दम, देखें पूरी लिस्ट

इस मौके पर मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं। नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं। ये जो हर चुनाव में जिस साथी लाते हैं, उसको धक्का मारकर निकाल देते हैं। जो साथी बदलते हैं, वो यूपी का साथ देंगे क्या?

इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com